रांची: नगर आयुक्त मुकेश कुमार ने मंगलवार को रांची के विभिन्न पूजा पंडालों की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया।
उन्होंने सभी दुर्गा पूजा पंडालों के समितियों को यह निर्देश दिया कि दुर्गा पूजा महोत्सव के दौरान कोविड नियमों का पालन कराना सुनिश्चित करेंगे।
किसी भी पूजा पंडाल में छोटे बच्चों को प्रवेश वर्जित रहेगा और कोई भी नागरिक बिना मास्क के प्रवेश नहीं करेंगे।
पूजा पंडल में सैनिटाइजर रखना सुनिश्चित करें। उन्होंने समितियों को पंडाल एवं आसपास साफ सफाई बरतने का निर्देश दिया।
साथ ही किसी भी तरह की समस्या उत्पन्न होने पर या आवश्यकता महसूस होने पर निगम के कंट्रोल रूम में अपना शिकायत दर्ज करवाएं।
त्वरित कार्रवाई के लिए निगम की स्पेशल टास्क फोर्स तैयार की गयी है, जो 24 घंटे मुस्तैदी के साथ सभी पूजा पंडालों में सफाई व्यवस्था आदि सुनिश्चित कर रही है।
स्पेशल टास्क फोर्स अलर्ट मोड में काम कर रही है, ताकि किसी भी श्रद्धालु को किसी प्रकार की समस्या न हो।
उन्होंने कहा कि निगम की टीम लगातार शहर की साफ सफाई व्यवस्था सुदृढ करने के लिए भ्रमण कर रही है।
निगम के उप नगर आयुक्त, सहायक नगर आयुक्त आदि दुर्गा पूजा महोत्सव को लेकर विशेष सफाई अभियान के तहत काम कर रहे हैं।
उन्होंने लोगों से अपील की कि दुर्गा पूजा महोत्सव के दौरान अगर बाहर निकलते हैं, तो यहां वहां कचरा ना फेंके।