रांची: झारखंड की राजधानी रांची में स्मार्ट सिटी (Smart City in Ranchi) के लिए 180 एकड़ जमीन के 36 प्लॉट का ऑक्शन (36 Plot Auction) शीघ्र शुरू होने जा रहा है।
आप भी यहां बसना चाहें तो नीलामी प्रक्रिया में भाग लेकर इसे हासिल कर सकते हैं। जानकारी के अनुसार, स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन ने E-Auction के लिए नोटिस जारी है। फेज चार के लिए जारी E-Auction में पूरे 99 वर्ष के लिए जमीन लीज पर दी जाएगी।
इन उद्देश्यों के लिए ले सकते हैं प्लॉट
नोटिस में बताया गया है कि इन प्लॉटों का इंस्टीट्यूशनल, कॉमर्शियल, पब्लिक और सेमी पब्लिक सहित मिक्स यूज के लिए इस्तेमाल किया जा सकेगा।
चिह्नित 36 प्लॉटों के लिए एक सितंबर को स्कीम ब्रोशर और ऑक्शन (Scheme Brochure & Auction) का प्रकाशन होगा। वेब पोर्टल पर दो सितंबर को रजिस्ट्रेशन शुरू होगा। तीन अक्टूबर की शाम पांच बजे तक रजिस्ट्रेशन का समय रखा गया है।
इस तरह मिलेगी नीलामी की जानकारी
15 सितंबर को प्री-बिड मीटिंग होगी। 20 सितंबर से 7 अक्टूबर तक Bid Document और EMD जमा होगा। नीलामी में हिस्सा लेने के लिए वेबसाइट https://www.eauction.rsccl.in पर क्लिक किया जा सकता है। फोन नंबर 9431711119 से भी नीलामी के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं।
किस श्रेणी में कितना होगा रेट
14 प्लॉट व्यावसयिक होंगे, जिसकी दर 13.24 करोड़ रुपये प्रति एकड़।
मिक्स यूज के लिए 12 प्लॉट हैं, जिनकी रिजर्व प्राइस 10.14 करोड़ रुपये।
शैक्षणिक और संस्थागत क्षेत्र के आठ प्लॉटों के लिए रिजर्व प्राइस 2.07 करोड़ रुपये।
पब्लिक व सेमी पब्लिक श्रेणी (Public and Semi Public Category) में दो प्लॉट के लिए रिजर्व प्राइस 4.55 करोड़ रुपये।