रांची: रांची के ओरमांझी थाना पुलिस ने बाजार टांड के पास सघन वाहन चेकिंग अभियान के दौरान एक बोलेरो वाहन से 50 लाख रुपये का गांजा बरामद किया है।
साथ ही तस्कर इंद्रजीत राय उर्फ अनरजीत राय को भी गिरफ्तार किया गया है।
वह मूल रूप से बिहार के वैशाली जिले का रहने वाला है और फिलहाल रांची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के विद्या नगर में रहता था।
इसके पास से 200 किलो गांजा और एक बोलेरो वाहन बरामद किया गया है।
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि रांची रिंग रोड की तरफ से एक सफेद रंग का बोलेरो (डब्ल्यूबी 30ऐजे 2387) से ओरमांझी होते हुए बिहार के तरफ जाएगा।
सूचना के बाद एक विशेष छापेमारी टीम का गठन किया गया जिसका नेतृत्व सिल्ली डीएसपी क्रिस्टोफर केरकेट्टा कर रहे थे।
छापेमारी टीम ने ओरमांझी बाजार टांड़ के पास सघन वाहन चेकिंग शुरू किया। वाहन चेकिंग के दौरान एक उजला रंग का बोलेरो जो दूर से ही पुलिस चेकिंग को देखकर गाड़ी खड़ा कर उसमें सवार तीन व्यक्ति भागने का प्रयास किए।
इनमें से पुलिस बल के सहयोग से दौड़ाकर एक व्यक्ति को पकड़ा गया और दो व्यक्ति पुलिस को चकमा देकर भाग गए।
गिरफ्तार व्यक्ति से दोनों फरार तस्करों के बारे में पूछताछ की जा रही है।
बोलेरो वाहन की जांच करने पर वाहन के अंदर से भूरे रंग के प्लास्टिक में करीब 200 किलो गांजा बरामद किया गया।
इसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
छापेमारी टीम में ओरमांझी थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह, सूर्य प्रताप सिंह, सदानंद, इमरान ,अनुराग कुमार श्रीवास्तव, जितेंद्र कुमार ,पवन कुमार सहित सशस्त्र बल शामिल थे।