रांची: झारखंड के सात जिलों ने वयस्कों के पहली डोज के शत-प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य पूरा कर लिया है। इनमें बोकारो, दुमका, पूर्वी सिंहभूम, गुमला, खूंटी, लातेहार तथा पश्चिम सिंहभूम शामिल हैं।
पूरे झारखंड में अबतक 96 प्रतिशत वयस्कों को पहली डोज का टीका लग चुका है। जिन जिलों में वयस्कों के पहली डोज के शत-प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य पूरा कर लिया है, वहां अभी भी इस डोज का टीकाकरण हो रहा है, क्योंकि सभी जिलों के लिए लक्ष्य अनुमानित आबादी के आधार पर तय किए गए थे। इसके बाद भी जो लोग बचे हैं, उन्हें भी टीका लगाया जा रहा है।
दूसरी डोज के टीकाकरण में पूर्वी सिंहभूम तथा खूंटी की रफ्तार राष्ट्रीय औसत के बराबर है, क्योंकि दोनोंं जिलों में क्रमश: 78 तथा 76 प्रतिशत वयस्कों को टीके की दोनों डोज लग चुकी है।
पूरे झारखंड में 61 प्रतिशत वयस्कों को दोनों डोज का टीका लग चुका है। वयस्कों के पहली डोज के टीकाकरण में रांची, धनबाद और हजारीबाग पीछे है, जहां अभी तक 90 प्रतिशत लक्ष्य हासिल नहीं हुआ है। अन्य सभी जिलों में 90 प्रतिशत से अधिक वयस्कों को पहली डोज का टीका लग चुका है।
तीन जनवरी से टीकाकरण शुरू होने के बाद से लेकर अभी तक लगभग एक माह में ही 44 प्रतिशत किशोरों को पहली डोज का टीका लग चुका है। किशोरों का दूसरी डोज का भी टीकाकरण शुरू हो चुका है और अभी तक 11 हजार से अधिक किशोरों को दूसरी डोज भी लग चुकी है।
झारखंड में अभी तक 3,48,89,388 डोज का टीकाकरण हो चुका है। सात जिलों ने यदि पहली डोज के शत-प्रतिशत का टीकाकरण के लक्ष्य को पूरा कर लिया है वहीं, अन्य जिले शीघ्र ही इस ऊंचाई के नजदीक हैं।
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के अनुसार, यह सब स्वास्थ्य कर्मियों खासकर एएनएम, सहिया, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका की मेहनत से संभव हुआ है।