रांची में सोना-सोबरन धोती-साड़ी योजना का हुआ शुभारंभ

Central Desk
2 Min Read

रांची: राज्य में सोना-सोबरन धोती-साड़ी योजना का शुभारंभ हो गया। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उपराजधानी दुमका में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम में योजना की शुरुआत की।

योजना के शुभारंभ को लेकर रांची में डोरंडा स्थित पलाश भवन में जिलास्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत मंत्री, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग जगन्नाथ महतो, विधायक तमाड़ विकास मुंडा, विधायक खिजरी राजेश कच्छप, जिला परिषद अध्यक्ष सुकरा मुंडा, विभागीय सचिव हिमानी पांडेय और उपायुक्त छवि रंजन ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

दुमका से मुख्यमंत्री द्वारा योजना के शुभारंभ के साथ ही रांची में लाभुकों के बीच सांकेकित रूप से साड़ी-धोती का वितरण किया गया।

अंतिम व्यक्ति तक पहुंचेगा योजना का लाभ : जगरनाथ महतो

- Advertisement -
sikkim-ad

कार्यक्रम के दौरान मंत्री जगन्नाथ महतो ने कहा कि सभी लाभुकों तक योजना का लाभ पहुंचाया जायेगा।

सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ राज्य के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे इसे लेकर सरकार ढृढ़ संकल्पित है।

सौ लाभुकों को मिला योजना का लाभ

रांची के पलाश भवन में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में सांकेतिक रुप से 100 लाभुकों को साड़ी, धोती दिया गया। मंत्री, विधायक, विभागीय सचिव और उपायुक्त ने लाभुकों को साड़ी-धोती दिया।

योजना के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत लोगों को 10 रुपए प्रति साड़ी और 10 रुपए प्रति धोती दिया जाएगा।

रांची में लगभमग 4.59 लाभुकों को मिलेगा लाभ

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत लोगों को 10 रुपए में साड़ी, धोती और लुंगी दी जाने वाली सोना-सोबरन धोती-साड़ी योजना का रांची जिला में 4.59 लाख कार्डधारियों का लाभ मिलेगा।

योजना के तहत एक कार्डधारक को एक साड़ी एवं एक धोती या लुंगी मिलेगा। लाभुकों को वर्ष में दो बार अनुदानित मूल्य 10 रुपए में योजना का लाभ मिल सकेगा।

Share This Article