रांची: सोनाहातू थाना क्षेत्र स्थित बिरदीडीह गांव के एक कुएं से 20 वर्षीय युवक का शव शनिवार को मिला। शव (Dead Body) की शिनाख्त गांव के ही परमेश्वर महतो (Parmeshwar Mahato) के रूप में हुई है।
उसके स्वजनों के मुताबिक, युवक बीते गुरुवार से लापता था। उसकी मानसिक स्थिति (Mental State) भी ठीक नहीं थी।
पूरे मामले की जांच की जा रही है
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कुएं से बाहर निकाला। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।
थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट (Post mortem Report) आने के बाद ही मामला स्पष्ट हो सकेगा। पूरे मामले की जांच की जा रही है।