रांची: Ranchi के कांके रोड (Kanke Road) स्थित नवीन पुलिस लाइन (New Police Line) में दक्षिणी छोटानागपुर पुलिस (South Chotanagpur Police) खेलकूद प्रतियोगिता 2023 का उद्घाटन DIG अनुप बिरथरे ने किया। प्रतियोगिता (Competition) में पांच जिलों की पुलिस टीम ने भाग लिया।
इनमें खूंटी जिला शामिल
इनमें रांची, गुमला, सिमडेगा, लोहरदगा और खूंटी जिला शामिल हैं। DIG अनुप बिरथरे ने खेलकूद प्रतियोगिता की परम्परा और महत्व की आवश्यकता को बताया। एसएसपी किशोर कौशल ने खेलकूद प्रतियोगिता के लिए सभी प्रतिभागियों को शुभकमाना दी।
साथ ही पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने खेलकूद प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों को खेलभावना से भाग लेने के लिए हार्दिक बधाई दी। खेलकूद प्रतियोगिता (Sports Competition) में सभी जिले की टीम ने मार्च पास्ट किया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ DSP के 100 मीटर दौड़ से हुई
प्रतियोगिता का शुभारंभ DSP और सार्जेंट मेजर के 100 मीटर दौड़ से हुई। इसमें DSP कोतवाली प्रकाश सोय, प्रथम, DSP ट्रैफिक जीतवाहन उरांव द्वितीय और DSP बेड़ो रजत मणिक बाखला तृतीय स्थान पर रहे।
जबकि सार्जेंट मेजर के दौड़ में प्रथम स्थान सार्जेंट अंगद कुमार रवि, द्वितीय स्थान सार्जेंट मेजर अभिनव पाठक, तृतीय स्थान सार्जेंट मेजर प्रणव कुमार (गुमला) रहे।
प्रतियोगिता 15 अप्रैल तक चलेगी
सार्जेंट मेजर अभिनव पाठक ने बताया कि प्रतियोगिता 15 अप्रैल तक चलेगी। प्रतियोगिता में कबड्डी (Kabaddi) ,दौड़, फुटबॉल, खो-खो, बास्केटबॉल ,वॉलीबॉल ,बैडमिंटन सहित अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।