Ranchi Anil Kumar Mishra: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) से मंगलवार को कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में दक्षिण-पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा (Anil Kumar Mishra) सहित अन्य अधिकारियों ने मुलाकात की।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को इन्होंने संयुक्त रूप से झारखंड में रेलवे विकास के लिए किए जा रहे कार्यों एवं गतिविधियों से अवगत कराया।
इस अवसर पर DRM रांची रेल मंडल जसमीत सिंह बिंद्रा एवं सीनियर DCM निशांत कुमार, मुख्यमंत्री की प्रधान सचिव वंदना दादेल, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे उपस्थित थे।