रांची SP ने किया कांटाटोली फ्लाईओवर का निरीक्षण, दिए कई निर्देश

शहर को जाम मुक्त बनाने के लिए गाड़ियों को रोड पर खड़ा करने से रोकने का भी सख्त निर्देश दिया

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: रांची के सिटी SP राजकुमार मेहता (City SP Rajkumar Mehta) ने सोमवार को कांटाटोली में बन रहे फ्लाईओवर का निरीक्षण (Katatoli Flyover Inspection) किया और पुलिसकर्मियों को कई दिशा निर्देश दिए।

इंजीनियरों को  जल्द से जल्द काम पूरा करने का निर्देश

ट्रैफिक पुलिस से ट्रैफिक नियमों का पालन करने और करवाने को कहा। उन्होंने ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की तारीफ कर हौसला बढ़ाया और उन्हें ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई करने को कहा।

शहर को जाम मुक्त बनाने के लिए गाड़ियों को रोड पर खड़ा करने से रोकने का भी सख्त निर्देश दिया। City SP ने फ्लाईओवर का काम कर रहे इंजीनियरों (Engineers) से फ्लाईओवर का काम जल्द से जल्द पूरा करने को कहा।

उन्होंने इंजीनियरों से कहा कि जल्द से जल्द काम को पूरा करें,जिससे शहर को जाम से निजात दिलाने में आसानी हो सके।

Share This Article