रांची: पैसेंजर्स की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने संबलपुर से अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन जम्मू तक 11 जनवरी से चलाने का निर्णय लिया है।
इसके तहत संबलपुर-जम्मूतवी स्पेशल ट्रेन प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को अगले आदेश तक संबलपुर स्टेशन से चलेगी।
प्रस्थान सुबह 11 बजे होगा और राउरकेला होते हुए हटिया शाम 4 बजे और इसके बाद रांची शाम 4.05 बजे पहुंचेगी।
वापसी ट्रेन 14 जनवरी से होगी शुरू
इसके बाद मुरी, डालटनगंज, चोपन, प्रयागराज, कानपुर, दिल्ली, चंडीगढ़ होते हुए जम्मूतवी पहुंचेगी।
दूसरी ओर जम्मूतवी से संबलपुर के लिए स्पेशल ट्रेन प्रत्येक गुरुवार, शुक्रवार, रविवार और मंगलवार को 14 जनवरी से चलेगी। इस ट्रेन में 21 कोच होंगे। इसमें एसएलआर, सामान्य श्रेणी, द्वितीय श्रेणी स्लीपर होगा।