रांची में तेज रफ़्तार कार ने युवक को कुचला, सड़क पर टायर जलाकर प्रदर्शन

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: धुर्वा थाना क्षेत्र स्थित झारखंड राज्य क्रिकेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए ) स्टेडियम के पास सोमवार की सुबह मॉर्निंग वॉक कर रहे एक युवक को तेज रफ्तार सफारी गाड़ी ने कुचल दिया। युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

हादसे में मृत युवक की पहचान निखिल कुमार उर्फ दीपू (22) के रूप में हुई है। घटना के बाद ड्राइवर गाड़ी लेकर फरार हो गया था।

हादसे के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने उग्र प्रदर्शन शुरू कर दिया। लोगों ने आगजनी कर सड़क जाम कर दिया और दोषी की गिरफ्तारी की मांग करने लगे।

इसके बाद पुलिस हरकत में आई और एक घंटे के भीतर दोषी चालक को गिरफ्तार कर लिया।

इसके पहले सीसीटीवी की मदद से पुलिस ने गाड़ी की पहचान की। गाड़ी और दोषी चालक, दोनों को फिलहाल धुर्वा थाना में रखा गया और पुलिस उससे पूछताछ कर रही थी।

- Advertisement -
sikkim-ad

दीपू योगदा कॉलेज में बीए की पढ़ाई कर रहा था। उसके पिता दुमका में कारोबार करते हैं। धुर्वा थाने की पुलिस ने मृतक के पिता को इसकी सूचना दी।

Share This Article