रांची : रविवार को दुर्गा पूजा (Durga Puja) को लेकर रांची के SSP चंदन कुमार सिन्हा ने जिले के सभी DSP और थानेदारों के साथ महत्वपूर्ण मीटिंग (Meeting) की। पूजा की सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता और निगरानी रखने का निर्देश दिया।
शहरी क्षेत्र को अलग-अलग जोन में बांटकर सुरक्षा व्यवस्था की गई है। जोन की सुरक्षा की जिम्मेदारी संबंधित क्षेत्रों के DSP को होगी, जबकि सेक्टर में बांटकर इंस्पेक्टरों को तैनात किया गया है। पूरी सुरक्षा की Monitoring SSP खुद करेंगे।
पेट्रोलिंग और मोटरसाइकिल दस्ता
Meeting के दौरान किस थाना क्षेत्र में कितने पंडाल हैं, किस पंडाल में भीड़ ज्यादा होती है, कौन सा पंडाल संवेदनशील है और किस पंडाल में कितने बल को तैनात करने की आवश्यकता है, इन बातों को लेकर चर्चा की गई।
SSP ने सभी थाना क्षेत्रों में थाना की गश्ती दल के अलावा PCR , हाईवे, पेट्रोलिंग और मोटरसाइकिल दस्ते के साथ विशेष निगरानी का निर्देश दिया है।