रांची: SSP चंदन कुमार सिन्हा (SSP Chandan Kumar Sinha) ने ठाकुर गांव थाना प्रभारी कृष्णा कुमार को लाइन हाजिर कर दिया है।
साथ ही थानेदार से स्पष्टीकरण भी मांगा है। SSP ने बुधवार को बताया कि मारपीट करने के मामले (Assault Cases) में यह कार्रवाई की गई है।
उल्लेखनीय है कि रविवार की देर रात थाना परिसर में ही थानेदार ने पिता किशोर बैठा और पुत्र शीतल को बेरहमी से पीट दिया।
पिता-पुत्र को थाना बुलाकर मारपीट की गई
पिटाई से घायल पिता-पुत्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद आक्रोशित लोगों ने सोमवार की सुबह थाने का घेराव किया।
जानकारी के अनुसार सविता देवी ने थाना पहुंचकर मारपीट किए जाने की बात कही थी। घरेलू विवाद होने के कारण पिता-पुत्र को थाना बुलाकर समझाया।
घर वापस जाते समय शीतल बैठा ने दोबारा मारपीट कर दी। महिला फिर थाना पहुंची और शिकायत की। इसके बाद पिता-पुत्र को थाना बुलाकर मारपीट की गई थी।
थानेदार नशे में थे धुत
पीड़ित का आरोप है कि थानेदार कृष्णा कुमार नशे में धुत थे। यही वजह है कि जब वह अपने पिता के साथ थाना पहुंचा तो थानेदार गंदी गालियां देने लगे। तुरंत उसे अंदर ले जाकर पीटने लगे।
हालांकि, थानेदार ने कहा कि कोई भी जांच कर सकता है। वे शराब कभी पीते ही नहीं हैं। शिकायत मिलने के बाद SSP ने मामले को लेकर ग्रामीण SP मनीष टोप्पो (SP Manish Toppo) की जांच का जिम्मेदारी सौंपी थी। इसके बाद SSP ने कार्रवाई की।