Ranchi Policeman suspended: शनिवार की देर रात को रांची पुलिस लाइन (Ranchi Police Line) में 14 पुलिसकर्मियों सहित 20 लोग जुआ खेलते हुए पकड़े गए थे।
मंगलवार को तत्काल प्रभाव से SSP चंदन कुमार सिन्हा (SSP Chandan Kumar Sinha) ने उनमें 9 को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया। अन्य पांच पुलिसकर्मी जैप के हैं। उनके खिलाफ कार्रवाई जैप के कमांडेंट करेंगे।
₹300000 हुए थे बरामद
इस मामले में SSP ने बताया कि रांची जिला बल के नौ पुलिसकर्मी को सस्पेंड (Policeman Suspended) किया गया है।
जुआ खेलते पकड़े गए पुलिसकर्मी समेत अन्य लोगों को गोंदा थाना से PR बांड पर छोड़ दिया गया था। बता दें कि इनके पास से करीब साढ़े तीन लाख रुपए भी बरामद हुए थे।