6 Inspectors Transferred: रांची SSP चंदन कुमार सिन्हा (SSP Chandan Kumar Sinha) ने 6 इंस्पेक्टर रैंक के पुलिस पदाधिकारियों का तबादला (Transferred) किया है। इससे संबंधित आदेश सोमवार को SSP कार्यालय से जारी किया गया है।
सभी पुलिस पदाधिकारियों को आदेश दिया गया
जारी आदेश के अनुसार राम कुमार वर्मा को बुंडू थाना, विमल किंडो को धुर्वा, आलोक सिंह को अरगोड़ा, अनिल कुमार तिवारी को ओरमांझी और दिग्विजय सिंह को जगन्नाथपुर थाना प्रभारी बनाया गया है जबकि आनंद कुमार मिश्रा को पुलिस केन्द्र रांची में पदस्थापित किया गया है।
सभी पुलिस पदाधिकारियों को आदेश दिया गया है कि अविलंब अपने नव पदस्थापन स्थल पर योगदान देकर अनुपालन प्रतिवेदन समर्पित करेंगे।