रांची SSP ने नक्सल प्रभावित बूथ का किया निरीक्षण

Central Desk
1 Min Read

Ranchi SSP Inspected Naxal Affected Booth: लोकसभा चुनाव को लेकर SSP Chandan Sinha शनिवार को नक्सल प्रभावित बूथों का निरीक्षण किया।

SSP ने तमाड़ थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों (Naxal Affected Areas) के बूथ का निरीक्षण किया। इस दौरान मतदान कराने के लिए केंद्रीय बलों के ठहराव स्थल पियाकूली पिकेट का निरक्षण किया।

निरीक्षण के क्रम में सम्बंधित बूथों के ग्रामीणों को 13 मई को शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूक किया गया।

जंगलों पहाड़ों के बीच बसे गांव आराहंगा के एक वृद्ध ग्रामीण ने उत्साह से अपना वोटर आई कार्ड भी दिखाया। SSP ने बुंडू SDPO और तमाड़ थाना प्रभारी को मतदान (Vote) के दौरान शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

Share This Article