Ranchi SSP Chandan Sinha: RIMS कैदी वार्ड समेत कई अन्य जगहों का SSP चंदन सिन्हा (Chandan Sinha) ने निरीक्षण किया। उन्होंने RIMS प्रबंधन को सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने और मौके पर तैनात पुलिसकर्मी को कई निर्देश दिया।
RIMS से कैदी लगातार हो रहे फरार
RIMS के कैदी वार्ड की सुरक्षा को लेकर बार बार सवाल उठ रहे हैं। 31 अक्टूबर की सुबह रिम्स के कैदी वार्ड से पुलिस को चकमा देकर सूरज मुंडा (Suraj Munda) नामक कैदी फरार हो गया था।
आरोपी को दोस्त भगा ले गया
RIMS में इलाज करा रहे कुख्यात चेन स्नैचर शाकिब उर्फ देबा पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। जिसके बाद पुलिस ने अरगोड़ा चौक के पास से उसे गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के दौरान भागने के क्रम में उसका एक पैर टूट गया था। उसके बाद उसका इलाज RIMS में चल रहा था। लेकिन उसका दोस्त उसे भगा ले गया। फ़िलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में है।