Ranchi Police Posting: SSP चंदन कुमार सिन्हा (SSP CK Sinha) ने पांच पुलिस पदाधिकारियों की पोस्टिंग की है।
कई दिनों से कई थाने में थानेदार का पद खाली चल रहा था, जिसके बाद रांची SSP ने शनिवार देर रात आदेश जारी की है।
मनोज कुमार को पुलिस केंद्र से थाना प्रभारी सुखदेव नगर बनाया गया है जबकि बाबूराम भगत को पुलिस केंद्र से Hindpiri का थानेदार बनाया गया है।
खुशबू वर्मा को बुंडू के महिला थाना प्रभारी बनाया गया है। इसी प्रकार गौतम कुमार को Namkum थाना और रंजीत कुमार महतो को ओरमांझी थाना में पदस्थापित किया गया है।