रांची: एसएसपी सुरेन्द्र कुमार झा ने रांची के सदर पश्चिमी अंचल के इंस्पेक्टर मोहन पांडेय को बुधवार को लाइन हाजिर कर दिया है।
हालांकि, अभी उनके जगह पर किसी की पोस्टिंग नहीं हुई है। इससे पूर्व एसीबी के समक्ष गिरफ्तार मुंशी ने इंस्पेक्टर द्वारा घूस मांगने की बात को स्वीकार किया है।
इसके बाद एसएसपी सुरेन्द्र कुमार झा ने कार्रवाई करते हुए इंस्पेक्टर को हटा दिया है।
उल्लेखनीय है कि पिठोरिया के रहने वाले पीड़ित राजेंद्र ने एसीबी को जानकारी दिया था कि 22 जनवरी को उन पर जानलेवा हमला हुआ था। जिसमें वह बुरी तरह से घायल हुए थे।
घटना को लेकर पिठोरिया थाने में उनकी पत्नी रीमा देवी ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी। लेकिन आरोपी पक्ष ने पुलिस से मिलकर थाने में उसके खिलाफ झूठी एफआईआर दर्ज करा दी।
इसी मामले में धारा 307 हटाने को लेकर इंस्पेक्टर मोहन पांडेय द्वारा मुंशी के माध्यम से 20 हज़ार की रिश्वत मांगी जा रही थी।
जिसके बाद पीड़ित ने पूरे मामले की जानकारी एसीबी को देते हुए आवेदन दिया था। एसीबी ने कार्रवाई करते हुए मुंशी राकेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया था और जेल भेज दिया।