पुलिसकर्मियों को रांची SSP ने किया सम्मानित

Central Desk
2 Min Read

रांची: रांची एसएसपी सुरेंद्र झा ने बेहतर कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। एसएसपी की ओर से बनाई गई स्पेशल टीम ने तीन महीने में 150 से अधिक केसों का निष्पादन किया है।

इनमें कई मामले ऐसे भी शामिल थे जो 10 साल से फाइलों में दबे हुए थे। इस दौरान बेहतर कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को एसएसपी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

लंबित मामले को निपटाने के लिए एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने सिटी एसपी सौरभ को जिम्मेदारी दी थी कि वे जल्द से जल्द लंबित केसों को निपटाने का काम करवाएं। जिसके बाद सिटी एसपी ने राजधानी में दो स्पेशल टीम का गठन किया था।

एक स्पेशल टीम का नाम स्पेशल 40 जबकि दूसरे का स्पेशल 24 रखा गया है। स्पेशल 24 की टीम ने सिर्फ साइबर अपराध से जुड़े मामलों को सुलझाने में मेहनत किया। जिसका परिणाम भी उन्हें मिला।

कई अनसुलझे साइबर केस इस टीम ने सुलझाए जिनमें कई गिरफ्तारियां भी की गईं। वहीं रांची के थानों में लंबित कांडों का निष्पादन करने के लिए बनी स्पेशल 40 टीम ने पिछले तीन महीने में 150 से अधिक कांडों का निष्पादन किया है लंबित कांडों को जल्दी निष्पादित करने के लिए कुल 64 एसआई रैंक के पुलिस अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई थी।

- Advertisement -
sikkim-ad

इससे पूर्व रांची एसएसपी सुरेंद्र झा के नेतृत्व में ग्रामीण एसपी, सिटी एसपी, डीएसपी और थानेदारों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस बैठक में लंबित कांडों की समीक्षा की गयी।

समीक्षा में यह बात निकल कर आयी कि पिछले तीन महीने में रांची पुलिस के द्वारा बनायी गयी विशेष टीमों ने 150 से अधिक केसों का निष्पादन कर दिया है। बेहतर कार्य करनेवाले पुलिसकर्मियों को एसएसपी के की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Share This Article