रांची; लंबे समय से हिंडाल्को (Hindalco) के फैमिली क्वॉर्टर (Family Quarter) में चल रहे मुरी OP (Muri OP) को बुधवार को अपना नया भवन मिल गया।
रांची के SSP किशोर कौशल ने बुधवार को मुरी ओपी के नये भवन का उद्घाटन किया। इस दौरान ग्रामीण SP, सिल्ली DSP सहित कई पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।