रांची: Diwali के अवसर पर राजधानी रांची सहित पूरे राज्य में हर्षोल्लास से दीपावली (Ranchi Diwali) मनाई गई । एक और सभी लोग अपने अपने परिवार के साथ दीपावली मनाएं।
वहीं दूसरी ओर रांची SSP Kishor Kaushal (एसएसपी किशोर कौशल) अपनी पत्नी और बच्चों के साथ बरियातू करुणा अनाथ आश्रम पहुंचे ।
बच्चे पटाखे और मिठाई पाकर बेहद खुश थे
वहां उन्होंने अनाथ बच्चों (Orphans) का हाल-चाल लिया और उनके बीच मिठाईयां, चाकलेट और पटाखे बांटे।
इस दौरान उन्होंने बच्चों के साथ फुलझड़ियां जलाकर दीपावली मनाई। बच्चे पटाखे और मिठाई (crackers and sweets) पाकर बेहद खुश थे।