जेल में बंद अपराधियों और मुलाकातियों पर रांची पुलिस की पैनी नजर, कोई भी…

यह नोडल पदाधिकारी जिला पुलिस की ओर से संपूर्ण जेल की बाहरी सुरक्षा के प्रभार में रहेंगे

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: रांची के SSP किशोर कौशल (SSP Kishore Kaushal) की सख्ती के बाद पुलिस की टीम चौकन्ना हो चुकी है। जेल में बंद अपराधियों और उनसे मुलाकात करने वाले लोगों पर पुलिस पैनी नजर रख रही है।

इन सारी गतिविधियों की डिटेल रिपोर्टिंग के लिए SSP ने दो जेल नोडल अधिकारी प्रतिनियुक्त (Officer Deputation) किए हैं। इन्हें प्रतिदिन की गतिविधियों की जानकारी वरीय पदाधिकारी को देनी है।

यह नोडल पदाधिकारी (Nodal Officer) जिला पुलिस की ओर से संपूर्ण जेल की बाहरी सुरक्षा के प्रभार में रहेंगे। कैदियों को जेल से कोर्ट ले जाने और कोर्ट से फिर जेल जाने के दौरान नियमों के पालन पर इनकी खास नजर रहेगी।

नोडल पदाधिकारियों के दायित्व

नोडल पदाधिकारी जेल में कुख्यात अपराधियों से मिलने वाले लोगों पर नजर रखेंगे। जेल में बंद हो वैसे अपराधी जिनसे विधि व्यवस्था प्रभावित होती है, उसकी सूची तैयार करेंगे।

जेल में आने वाले ,रिहा होने वाले और जमानत पर मुक्त होने वाले अपराधियों की सूची तैयार करेंगे। कोर्ट में सरेंडर कर जेल में बंद अपराधियों की सूची तैयार कर अपने वरीय पदाधिकारी को इसकी रिपोर्ट सौंपेंगे।

- Advertisement -
sikkim-ad

कोर्ट परिसर की सुरक्षा के लिए प्रतिनियुक्त नोडल पदाधिकारी कोर्ट परिसर की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों पर निगरानी रखेंगे। इसके अलावा कोर्ट के मुख्य द्वार पर जांच, कोर्ट हाजत की सुरक्षा और कैदी पेशी की सुरक्षा पर विशेष निगरानी रखेंगे।

कोर्ट द्वारा जमानत प्राप्त अभियुक्त और उसके जमानतदारों की भी हर दिन रिपोर्ट तैयार करेंगे। कोर्ट में उपस्थित गवाहों की भी हर दिन सूची तैयार करेंगे।

Share This Article