चार पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, रांची SSP ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर किया सस्पेंड

चेकिंग के क्रम में पाया गया कि पेट्रोलिंग 01 में ड्यूटी में तैनात ASI विजय कुमार चौधरी, हवलदार महेन्द्र प्रसाद, सिपाही कृष्णा किस्कू और चालक शशि भूषण सिंह वाहन में सोए थे

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: ड्यूटी में लापरवाही (Negligence In Duty) बरतने की वजह से चार पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी (Four Policemen Fell On) है। उन्हें SSP किशोर कौशल (SSP Kishore Kaushal) ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

एसएसपी ने लापरवाही के बारे में बताया

SSP ने बताया कि बीते दो अगस्त को नामकुम थाना क्षेत्र के रामपुर चौक के पास जमशेदपुर जाने वाली सड़क में जाना-पहचाना नामक होटल के गेट के पीछे खड़ी पेट्रोलिंग-01 के वाहन को चेक किया गया।

चेकिंग के क्रम में पाया गया कि पेट्रोलिंग 01 में ड्यूटी में तैनात ASI विजय कुमार चौधरी, हवलदार महेन्द्र प्रसाद, सिपाही कृष्णा किस्कू और चालक शशि भूषण सिंह वाहन में सोए थे। यह कर्तव्य के प्रति लापरवाही को दर्शाता है। इसी वजह से इन्हें सस्पेंड (Suspend) किया गया है।

Share This Article