रांची SSP किशोर कौशल ने 5 इंस्पेक्टरों का किया ट्रांसफर, नोटिफिकेशन जारी

मधुसूदन मोदक को डेली मार्केट का थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है। आभास कुमार को कांके (Kanke) का थाना प्रभारी, ममता कुमारी को चुटिया और इम्तियाज अहसन को जगन्नाथपुर का थाना प्रभारी बनाया गया

News Desk
1 Min Read

रांची: Ranchi के SSP किशोर कौशल (Kishore Kaushal) ने जिले के 5 पुलिस इंस्पेक्टरों का ट्रांसफर कर दिया है।

इससे संबंधित नोटिफिकेशन (Notification) शनिवार को जारी कर दिया गया। नोटिफिकेशन के अनुसार, लक्ष्मीकांत को डोरंडा थाना प्रभारी (Doranda Police Station In Charge) बनाया गया है।

मधुसूदन मोदक को डेली मार्केट का थाना प्रभारी नियुक्त किया गया

मधुसूदन मोदक को डेली मार्केट का थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है। आभास कुमार को कांके (Kanke) का थाना प्रभारी, ममता कुमारी को चुटिया और इम्तियाज अहसन को जगन्नाथपुर का थाना प्रभारी बनाया गया है।

नोटिफिकेशन में स्पष्ट किया गया है कि सभी पुलिस पदाधिकारी फौरन योगदान देकर आदेश पालन की रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

TAGGED:
Share This Article