रांची: रांची के एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने चान्हो थाना प्रभारी बादल दास को कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में सोमवार को लाईन हाजिर कर दिया है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक उन पर इसके अलावा और भी कई गंभीर आरोप लगे थे, जिसकी जानकारी आलाधिकारियों को दी गयी थी, जिसकी जांच रिर्पोट आने के बाद यह कार्रवाई की गयी।
बादल दास पर थाना क्षेत्र में चलने वाले बालू ट्रकों के मालिकों से अवैध वसूली करने का भी आरोप था।
जिसकी शिकायत ट्रक मालिकों ने वरीय अधिकारियों से की थी। इसके अलावा थाना क्षेत्र के ग्राम रानी चाचो के 30 एकड़ जीएम लैंड की घेरा बंदी कराने के नाम पर लाखो रुपये लेने का भी आरोप था।