न्यूज़ अरोमा रांची: रांची के एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने जिले के 24 एसआई को विभिन्न थानों में पदस्थापित होने का आदेश जारी किया है।
पोस्टिंग किए गए सभी पदाधिकारी को जिले के विभिन्न थाना, ओपी और टीओपी में थाना प्रभारी बनाया गया। विनोद राम नगड़ी के थानेदार बनाए गए हैं।
श्रीति कुमारी को महिला थाना प्रभारी बनाया गया है। पद स्थापित किए गए सभी पदाधिकारियों को अविलंब अपने अपने क्षेत्र में योगदान देने का निर्देश भी दिया गया है।
मनीष कुमार गुप्ता को थाना प्रभारी बेड़ो, बबलू कुमार को ओपी प्रभारी मुरी, विनोद राम को थाना प्रभारी नगड़ी, संजय कुमार यादव को थाना प्रभारी नरकोपी, जय कांत पांडे को थाना प्रभारी सिल्ली, राजकुमार सिंह को थाना प्रभारी मैक्लुस्कीगंज, राजेंद्र रजक को बड़ाम टीओपी प्रभारी बनाया गया है।
वहीं बृजेश कुमार को अनगड़ा थाना प्रभारी, पृथ्वी सेन दास को पंडरा ओपी प्रभारी, सूर्यकांत कुमार को राहे ओपी प्रभारी, भगवान तोमसोए को सिकिदिरी थाना प्रभारी, प्रमोद राय को ठाकुर गांव थाना प्रभारी बनाया गया है।
इधर मुकेश हेंब्रम को सोनहातू थाना प्रभारी, त्रिपुरारी कुमार को लापुंग थाना प्रभारी, विजय कुमार को इटकी थाना प्रभारी, श्रीति कुमारी को रांची महिला थाना प्रभारी, नवीन कुमार रजक को रिम्स से सुरक्षा प्रभारी, हरिदेव टोप्पो को डोरंडा थाना, वीरेंद्र पासवान को सदर कोर्ट का सुरक्षा प्रभारीबनाया गया है।
साथ ही अभय कुमार को नगड़ी थाना, विपुल कुमार ओझा को साइबर सेल, अनिल कुमार पंडित को खलारी थाना और अजय कुमार दास को साइबर सेल भेजा गया है।