रांची SSP ने तुपुदाना ओपी प्रभारी मीरा सिंह को किया लाइन हाजिर, ED की रेड के बाद

Central Desk
1 Min Read

ED Raid Meera Singh: प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी के बाद Tupudana OP प्रभारी मीरा सिंह को पद से हटा दिया गया है। SSP चंदन कुमार सिंह ने शुक्रवार को बताया कि छापेमारी के बाद तुपुदाना ओपी प्रभारी मीरा सिंह को हटा दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि 21 मार्च को ED ने तुपुदाना ओपी प्रभारी मीरा सिंह और Congress नेता सह जमीन कारोबारी लाल मोहित नाथ शाहदेव के यहां छापेमारी की थी।

इस दौरान आठ मोबाइल और 12.50 लाख रुपये सहित कई सामान बरामद किये थे। इस दौरान ED को अवैध बालू (Illegal Sand) के कारोबार में शामिल लोगों, ट्रकों के नंबर, लेन देन का ब्यौरा भी मिला है। ED पूरे दस्तावेज को खंगाल रही है।

Share This Article