रांची : रांची के सीनियर SP चंदन कुमार सिन्हा (SP Chandan Kumar Sinha) ने जिले के 7 थाना प्रभारियों को इधर से उधर (Police station in-charges Trnsfer) कर दिया है। इस संबंध में SSP कार्यालय से आदेश जारी कर दिया गया है।
किसे कहा भेजा गया
आदेश के अनुसार, इंस्पेक्टर लक्ष्मीकांत (Inspector Laxmikant) को सदर थाना प्रभारी, रविंद्र नाथ सिंह को अंचल निरीक्षक सोनाहातू, सुरेश कुमार मंडल को बरियातू थाना प्रभारी और आनंद किशोर प्रसाद को डोरंडा थाना प्रभारी बनाया गया है।
सब इंस्पेक्टर लालजी सिल्ली थाना प्रभारी, सुकुमार हेंब्रम पुलिस केंद्र रांची, सूर्यकांत कुमार लापुंग थाना प्रभारी, अमित कुमार तमाड़ थाना प्रभारी और दीपक कुमार सिंह को मोरहाबादी TOP का प्रभारी बनाया गया है।