रांची: दैनिक भास्कर के दो पत्रकार के साथ मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों को एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने निलंबित कर दिया।
सिटी डीएसपी दीपक कुमार की ओर से पूरे मामले की जांच कराई गई। जांच के बाद आए तथ्यों के आधार पर एसएसपी ने कार्रवाई करते हुए एएसआई अनिल टोप्पो, हवलदार सत्यनारायण नाग और सिपाही पंचानंद रवानी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
उल्लेखनीय है कि पीसीआर एक के पुलिसकर्मियों ने बीते 13 नवंबर की देर रात मेन रोड स्थित सर्जना चौक के पास एक दैनिक भास्कर के दो वरीय पत्रकार के साथ मारपीट और बदसूलकी की थी।
जानकारी के मुताबिक दोनों पत्रकार सर्जना चौक के पास ठेला में अंडा खा रहे थे।
इसी दौरान करीब रात 11.30 बजे पीसीआर पुलिस पहुंचे और कहा क्यो यहां आए हो, जब दोनों पत्रकार ने कहा कि अंडा खा रहे है कोई अपराध तो नहीं कर रहे हैं।
इसी बात पर सभी पुलिसकर्मियों ने मिलकर दोनो के साथ मारपीट की और फिर उन्हें पीसीआर में धक्का देकर बैठाकर औकात बताने की धमकी देते हुए कोतवाली थाना ले गए थे। बाद में वरीय अधिकारियों के निर्देश पर दोनों पत्रकार को छोड़ा गया था।