रांची SSP ने ट्रैफिक पोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मियों को लेकर लिया ये बड़ा फैसला

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: रांची के एसएसपी सुरेंद्र झा ने ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार को लेकर पुलिस पदाधिकारियों को एक जगह से दूसरी जगह पदस्थापित किया है।

एसएसपी ने 40 पोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मियों की अलग-अलग जगह तैनाती की है। यातायात में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों और कर्मियों को वर्तमान प्रतिनियुक्त स्थान से दूसरे स्थान पर प्रतिनियुक्त कर दिया गया है।

सभी पदाधिकारियों को आदेश दिया गया है कि 27 नवंबर (आज से ) से सभी अपने-अपने नव प्रतिनियुक्त स्थान पर योगदान देना सुनिश्चित करेंगे।

शुक्रवार को ही ड्यूटी समाप्ति के पश्चात ट्रैफिक नियंत्रण कक्ष में आकर अपने नवप्रतिनियुक्त स्थान पर जाने के लिये आदेश पत्र प्राप्त कर लेंगे।

साथ ही साथ डिवाइस भी आदान प्रदान किया जाएगा। इसलिए ड्यूटी समाप्ति के पश्चात निश्चित रूप से ट्रैफिक नियंत्रण कक्ष में आकर उक्त कार्य कर लेंगे। साथ ही ट्रैफिक को लेकर पांच क्यूआरटी टीम का भी गठन किया गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

Share This Article