रांची SSP ने 7 थानेदार का किया तबादला, ओदश जारी

News Alert
2 Min Read

रांची: SSP Kishor Kaushal (एसएसपी किशोर कौशल) ने शुक्रवार को 7 थानेदार और 3 ओपी प्रभारी के अलावा 2 सर्किल इंस्पेक्टर का तबादला किया है। इससे संबंधित ओदश जारी कर दिया गया है।

पुलिस लाइन में प्रतीक्षारत इंस्पेक्टर सपन महथा को रातू थानेदार बनाया गया है। इसके अलावा लालपुर ट्रैफिक थानेदार जॉन मुर्मू (John Murmu) को स्थानांतरित करते हुए पुलिस लाइन भेज दिया गया है।

नवल किशोर प्रसाद को जगन्नाथपुर ट्रैफिक थानेदार बनाया गया

अहमद अली को लालपुर ट्रैफिक थानेदार (Lalpur Traffic Police Station) बनाया गया है। नव पदस्थापित सभी दरोगा और इंस्पेक्टर को अविलंब योगदान का निर्देश दिया गया है। आभाष कुमार को रातू थानेदार से हटाकर पुलिस लाइन भेजा गया है।

इनके अलावा जगन्नाथपुर ट्रैफिक थानेदार अरुण कुमार का स्थानांतरण करते हुए बेड़ो सर्किल इंस्पेक्टर बनाया गया है। वहीं नवल किशोर प्रसाद को जगन्नाथपुर ट्रैफिक (Jagannathpur Traffic) थानेदार बनाया गया है।

संजीव कुमार को मांडर सर्किल इंस्पेक्टर (Mandar Circle Inspector) से हटाकर पुलिस लाइन भेजा गया है। अभय कुमार को पिठोरिया थानेदार, कृष्णा कुमार को ठाकुरगांव, भगवान तामसोय को रांची कॉलेज TOP प्रभारी सत्यप्रकाश रवि को सिकिन्दरी थानेदार, रामरेखा पासवान को राहे ओपी प्रभारी, कुमुमार हेंब्रम को लापुंग थानेदार और सुमित कुमार सिंह को मेसरा ओपी का प्रभारी बनाया गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article