रांची SSP ने किया ट्रॉफी का अनावरण, मेकॉन स्टेडियम में इस दिन से होगा क्रिकेट टूर्नामेंट

एसएसपी किशोर कौशल ने मंगलवार को प्रतियोगिता के ट्रॉफी का अनावरण किया, साथ ही ड्रेस का भी वितरण किया और अपनी शुभकामनाएं दी

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: मेकॉन स्टेडियम (Macon Stadium) में बुधवार से स्मृति कप टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट (Memorial Cup T20 Cricket Tournament) शुरू होगा।

SSP Kishore Kaushal ने मंगलवार को प्रतियोगिता के ट्रॉफी का अनावरण (Trophy Unveiled) किया। साथ ही ड्रेस का भी वितरण किया और अपनी शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर आयोजन समिति के संयोजक रांची जिला क्रिकेट संघ के पूर्व सचिव तथा JSCA के आजीवन सदस्य सुनील कुमार सिंह सहित पूर्व क्रिकेटर उज्जवल दास, आदित्य वर्मा, संजय मिश्रा, उदय शर्मा, प्रवीण देवघरिया, मृत्युंजय, लखन राजा, यश प्रताप, प्रशांत,गोपाल मंडल सहित अनेक पूर्व एवं वर्तमान बिहार झारखंड के क्रिकेटर मौजूद थे।

आयोजन समिति की ओर से सभी टीमों को रंगीन ड्रेस दी जाएगी

बताया गया कि उद्घाटन समारोह (Opening Ceremony) में मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री सुबोधकांत सहाय और विशिष्ट अतिथि पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेंद्र खन्ना उपस्थित रहेंगे।

आयोजन समिति की ओर से सभी टीमों को रंगीन ड्रेस दी जाएगी। स्मृति कप टूर्नामेंट 88 साल पुराने राज्य क्रिकेट संघ (State Cricket Association) की सेवा करनेवाले वैसे पूर्व क्रिकेट प्रशासकों और प्रथम श्रेणी के क्रिकेट खिलाड़ियों को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित किया जाता है, जिनका निधन हो चुका है।

- Advertisement -
sikkim-ad

इन टीमों में होगी टक्कर

सात जून को रांची रॉयल बनाम स्पंदन क्लब (Ranchi Royal vs Spandan Club) कोलकाता, MP वर्मा 11 बिहार बनाम जमशेदपुर जांबाज, आठ जून को रांची रॉयल बनाम जमशेदपुर जांबाज, MP वर्मा 11 बनाम स्पंदन क्लब कोलकाता, नौ जून को MP वर्मा 11 बनाम रांची रॉयल, जमशेदपुर जांबाज बनाम स्पंदन क्लब कोलकाता और 10 जून को सुबह 9 बजे टॉप दो टीमें फाइनल खेलेंगी।

Share This Article