रांची SSP ने गणतंत्र दिवस को लेकर चल रही तैयारियों को देखने पहुंचे मोरहाबादी

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: रांची पुलिस गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर पूरी तरह से अलर्ट है। गणतंत्र दिवस की तैयारियों की समीक्षा खुद रांची एसएसपी सुरेंद्र झा कर रहे हैं।

एसएसपी ने बताया कि मोरहाबादी में आयोजित कार्यक्रम को लेकर पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल को लगाया गया है।

इसके अलावा सभी थाना प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है।

उन्होंने कहा कि 26 जनवरी को लेकर रांची में सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त कर दी गयी है।

उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, होटल, धार्मिक स्थल समेत सभी स्थानों पर पुलिस की गश्ती बढ़ाने का निर्देश दिया गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

साथ ही वाहनों की जांच के दौरान संदिग्धों पर कड़ी नजर रखने को कहा गया हैं।

एसएसपी ने बताया कि उग्रवाद प्रभावित इलाकों में गणतंत्र दिवस पर गड़बड़ी की आशंका को देखते हुए इन इलाकों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिया गया है।

रांची के बुंडू, नामकुम, तमाड़ और खूंटी से सटे इलाकों में पुलिस नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रही है।

गणतंत्र दिवस को लेकर रांची पुलिस पहले से ही अलर्ट है।

उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह को शांतिपूर्ण ढंग से मनाये जाने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है।

Share This Article