Ranchi Kidnapping Case: सिमडेगा के बानो की रहने वाली 24 साल की संत जेवियर कॉलेज (Saint Xavier’s College) में ग्रेजुएशन की की छात्रा रबीना कुमारी के अपहरण (Kidnapping) का मामला सामने आया है। उसके अपहरण का आरोप शादीशुदा और तीन बच्चों के पिता विष्णु साहू पर है।
इसे लेकर छात्र के पिता की शिकायत पर लोअर बाजार थाना में FIR दर्ज की गई है। पिता ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी सात दिसंबर को परीक्षा देने रांची आई थी। वह घर नहीं लौटी।
छानबीन में विष्णु साहू के घर जाने पर वह भी घर से गायब पाया गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।