रांची: झारखंड स्टेट बार काउंसिल के मेंबर हेमंत सिकरवार पर पिछले दिन हजारीबाग में हुए जानलेवा हमले के खिलाफ स्टेट बार काउंसिल में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
मामले को लेकर चेयरमैन राजेंद्र कृष्णा की अध्यक्षता में एक बैठक हुई, जिसमें हेमंत सिकरवार पर जानलेवा हमला की घोर निंदा की गई।
साथ ही न्यायिक कार्यों के बहिष्कार का भी निर्णय लिया गया। वहीं, एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की भी आवाज बुलंद की गई।
बैठक में लिया यह निर्णय
बैठक में निर्णय हुआ कि राज्य में एक फरवरी को सभी स्तर की अदालतों में एडवोकेट्स इस घटना के विरुद्ध एकजुटता प्रदर्शित करेंगे और न्यायिक कार्यों से अपने को अलग रखेंगे।
बैठक में राज्य बार काउंसिल के प्रत्येक सदस्य को राज्य सरकार से सुरक्षा गार्ड सुलभ कराने, हेमंत सिकरवार के परिवार और उनको सुरक्षा देने की मांग की गई।
अविलंब लागू हो एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट
बैठक के दौरान काउंसिल के वाइस चेयरमैन राजेश शुक्ल ने कहा कि अब बिना विलंब झारखंड में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू किए जाने की जरूरत है।
मामले में काउंसिल के सदस्य जल्द ही डीजीपी से मिलकर घटना की विस्तृत जांच की मांग करेंगे। साथ ही दोषियों को सख्त सजा देनी होगी।
बैठक में बार काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य प्रशांत सिंह, काउंसिल के सदस्य महेश तिवारी, अमर सिंह, रामसुभग सिंह, हेमंत सिकरवार, नीलेश कुमार, संजय विद्रोही, राजकुमार, कुंदन प्रकाशन, मनोज कुमार, धर्मेंद्र नारायण, राधेश्याम गोस्वामी, परमेश्वर मंडल, एके रशीदी, अनिल महतो, मृत्युंजय श्रीवास्तव, रिंकू भगत, अनिल तिवारी शामिल हुए।