रांची: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद दीपक प्रकाश ने बुधवार को कहा कि हेमंत सरकार में खनिजों की तस्करी और अवैध उत्खनन आम बात हो गई है।
उन्होंने मंगलवार को निरसा, धनबाद में अवैध उत्खनन के कारण हुई मौत पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार मौत की जिम्मेवार है।
दूसरी ओर से बुधवार को पार्टी कार्यालय में केंद्रीय बजट पेश किए जाने के बाद वर्चुअल रूप में पार्टी के नेताओं कार्यकर्ताओं को आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था विषय पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संबोधित किया।
इस दौरान प्रदेश कार्यालय में भाजपा नेताओं ने उनका संबोधन सुना।
प्रधानमंत्री के संबोधन को सुनने वालों में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, नेता विधायकदल एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, प्रदेश उपाध्यक्ष गंगोत्री कुजूर, महामंत्री आदित्य साहू, बालमुकुन्द सहाय, प्रदेश मंत्री काजल प्रधान, हेमंत दास आदि शामिल थे।