संजीवनी बिल्डकॉन मामले में तत्कालीन सर्किल इंस्पेक्टर के खिलाफ आरोप गठन

Central Desk
1 Min Read

रांची: संजीवनी बिल्डकॉन से जुड़े जमीन घोटाले मामले में CBI की विशेष अदालत में सोमवार को सुनवाई हुई। इस दौरान ओरमांझी के तत्कालीन सर्किल इंस्पेक्टर संजय कुमार हाजिर हुए।

इन पर ओरमांझी में 4.5 एकड़ जमीन का फर्जी तरीके से दाखिल खारिज करने के मामले में आरोप गठन (चार्जफ्रेम )किया गया।

मामले में अगली सुनवाई तीन जून को होगी। मामले में राकेश कुमार एवं अन्य ने संजीवनी बिल्डकॉन से 4.5 एकड़ जमीन खरीदने का शिकायत दर्ज कराया था।

मामले को सीबीआई ने किया टेकओवर

आरोप लगाया था कि जमीन का मोटेशन दिखाया गया था। जांच के दौरान वह गलत पाया गया।

सर्किल इंस्पेक्टर ने संजीवनी बिल्डकॉन से मिलकर धोखाधड़ी करते हुए दूसरे खाते की जमीन का फर्जी दस्तावेज तैयार किया था।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसी पेपर के आधार पर जमीन बेच दी गयी थी। मामले में 22 अप्रैल 2012 को ओरमांझी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी। बाद में इस मामले को सीबीआई ने टेकओवर किया था।

Share This Article