रांची: राज्य के सभी जिलों के प्रत्येक प्रखंडों में 18 अप्रैल से स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया है।
यह मेला 18 से 22 अप्रैल तक चलेगा। इस दौरान पहले दिन लोगों को विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।
19 अप्रैल से ग्रामीण क्षेत्रों में इलाज के लिए विशेष कैंप लगाए जाएंगे। इसमें डॉक्टरों की टीम लोगों को उचित चिकित्सा परामर्श देगी।
आयुष कैंप का भी आयोजन किया जाएगा
यहां दवाओं के साथ सामान्य जांच निशुल्क की जाएगी। इसके साथ ही विभिन्न विभागों की ओर से स्टॉल लगाकर लोगों को योजनाओं के बारे में जागरूक किया जाएगा।
इसके बाद में तीन दिनों तक आयुष कैंप का भी आयोजन किया जाएगा। इस दौरान ग्रामीण होम्योपैथी और यूनानी चिकित्सकों से परामर्श ले सकेंगे।
स्वास्थ्य मेले में लोगों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां दंत चिकित्सा सहित दैनिक छोटी-मोटी बीमारियों के उपचार स्वास्थ्य काउंसलिंग, योगा आदि की जानकारी प्रदान की जाएगी।