झारखंड हाई कोर्ट में अभिनेत्री अमीषा पटेल मामले में पांच मई को होगी सुनवाई

Central Desk
1 Min Read

रांची: झारखंड हाई कोर्ट में गुरुवार को हिंदी फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल की क्वैशिंग याचिका में सुनवाई हुई।

न्यायाधीश जस्टिस एसके द्विवेदी की अदालत में सुनवाई के दौरान प्रार्थी ने कोर्ट में जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा।

अदालत ने इसे स्वीकार करते हुए मामले की अगली सुनवाई के लिए पांच मई की तिथि निर्धारित की है। तब तक अमीषा पटेल के ख़िलाफ़ पीड़क कार्रवाई पर रोक का आदेश जारी रहेगा।

उल्लेखनीय है कि अभिनेत्री अमीषा पटेल ने याचिका दायर कर निचली अदालत में उनके खिलाफ दाखिल शिकायतवाद को निरस्त की मांग की है।

उन्होंने हाई कोर्ट में गुहार लगाई है। इस मामले में पूर्व में अदालत ने अमीषा पटेल को अंतरिम राहत देते हुए उनके खिलाफ किसी भी पीड़क कार्रवाई पर रोक लगाने का आदेश पारित किया था।

- Advertisement -
sikkim-ad

यह मामला वर्ष 2017 का है। हरमू हाउसिंग कॉलोनी में एक कार्यक्रम के दौरान अजय कुमार सिंह की अमीषा पटेल से मुलाकात हुई। उन्हें फिल्मों में पैसे लगाने का ऑफर मिला।

Share This Article