IMA झारखंड ने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को लिखा पत्र

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता (Health Minister Banna Gupta) को पत्र लिखा है।

पत्र में कहा गया है कि मेडिकल कॉलेज रिम्स में कार्यरत कनिष्ठ चिकित्सकों की जरूरत पूरी नहीं की जाती है। यहां तक कि समय पर वेतन तक नहीं मिलता है। इसलिए इस दिशा में पहल करें।

दोनों ने पत्र की प्रतिलिपि स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव को भी भेजा है

आईएमए के झारखंड अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह और सचिव प्रदीप कुमार सिंह की ओर से लिखे गये पत्र में लिखा है कि जूनियर रेजिडेंट के बीते दो महीनों के रुके हुए वेतन को जल्द से जल्द प्रदान करायें।

साथ ही जूनियर रेजिडेंट और अन्य को कोविड की प्रोत्साहन राशि प्रदान कराने, जो डेढ़ साल से नहीं मिला है उसे दिलाने सहित अन्य मांग भी शामिल है। दोनों ने पत्र की प्रतिलिपि स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव को भी भेजा है।

Share This Article