झारखंड में बिजली आपूर्ति सामान्य रखने का निर्देश

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: राज्य में बिजली कटने की आंख मिचौली से लोग परेशान हैं। इस संबध में गुरुवार को ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव सह उर्जा विकास निगम के सीएमडी अविनाश कुमार ने राज्य के आला अधिकारियों और कार्यापालक अभियंताओं को निर्देश दिया है कि राज्य में बिजली आपूर्ति सामान्य रखें।

इस आदेश में उन्होंने स्पष्ट कहा है कि ग्रामीण और शहरी इलाकों में निर्बाध बिजली सुनिश्चित की जाये। इससे लोगों को परेशानी न हो।

कार्यपालक अभियंताओं को निर्देश दिया गया है कि उनके इलाके में बिजली की स्थिति, आपूर्ति, कटौती का संर्पूण ब्यौरा निगम मुख्यालय को दें।

जिलों में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया

इससे स्थिति का आंकलन किया जा सकें। साथ ही कमांड एरिया में बिजली कटौती को देखते हुए सचिव ने डीवीसी चेयरमैन से भी बात की।

उन्होंने डीवीसी के सातों जिलों में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया । इन जिलों में धनबाद, बोकारो, गिरिडीह, कोडरमा, चतरा, हजारीबाग और रामगढ शामिल है।

- Advertisement -
sikkim-ad

हालांकि डीवीसी की ओर से पावर प्लांटों में उत्पादन प्रभावित होने की बात इस दौरान बतायी गयी।

Share This Article