झारखंड : B.Ed कॉलेज में काउंसलिंग के बाद भी 2189 सीटें रह गई खाली, जानें क्या है वजह

Central Desk
1 Min Read

रांची: झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा परिषद चार चरण की काउंसलिंग के बाद भी राज्य के बीएड कॉलेजों की सीटों को नहीं भर पाया।

परीक्षा परिषद के अनुसार सत्र 21-23 में नामांकन के चयन की प्रक्रिया समाप्त हो गई। 2189 सीटें खाली रह गई हैं।

अभ्यर्थियों का चयन के लिए परीक्षा परिषद को प्रवेश परीक्षा आयोजित कर करना है। कोरोना को लेकर पिछले दो सत्रों में प्रवेश परीक्षा आयोजित नहीं की गई।

अभ्यर्थियों के प्राप्तांक और काउंसलिंग के आधार पर उनका चयन विभिन्न कॉलेजों के लिए किया गया।

चार चरण की काउंसलिंग पूरी हो गई अभ्यर्थियों को सभी चरण की काउंसलिंग के लिए अलग-अलग शुल्क जमा करना पड़ा।

- Advertisement -
sikkim-ad

परीक्षा आयोजित होती तो एक ही बार में वेटिंग लिस्ट तैयार हो जाता जिसके आधार पर अभ्यर्थियों का नामांकन सुनिश्चित किया जा सकता था।

Share This Article