झारखंड एकेडमिक काउंसिल : नौंवी बोर्ड की परीक्षा हुई शुरू

Central Desk
2 Min Read

रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की ओर से गुरुवार को नौंवी बोर्ड परीक्षा शुरू हो गयी।

कोरोना की वजह से आठवीं की परीक्षा नहीं देने वाले परीक्षार्थियों को नौंवी परीक्षा में ओएमआर शीट भरने में काफी परेशानी आई।

बताया गया कि उत्तर पुस्तिका में ओएमआर शीट भरने के निर्देश के बावजूद विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर कई परीक्षार्थियों ने सही उत्तर के बॉक्स की बजाय तीन-तीन गलत उतरों के बॉक्स को रंग दिए।

पेन से सारे बॉक्स रंगने थे, ऐसे में उसे मिटाया भी नहीं जा सकता था। जैक की ओर से मिली जानकारी के अनुसार ऐसे परीक्षार्थी फेल न हो जाय, इसे ध्यान में रखते हुए परीक्षा केन्द्रों की ओर से दोबारा ओएमआर शीट जारी किया गया।

बाद में सारे परीक्षकों को निर्देश दिया गया कि वे उत्तर पुस्तिका को देखें कि परीक्षार्थी उसे सही तरह से भरे हैं या नहीं? पहले दिन नौंवी के चार पेपर हुए।

- Advertisement -
sikkim-ad

सात मई से ग्यारहवीं बोर्ड की परीक्षा

एक पेपर में 40 सवाल थे। सभी सवाल वस्तुनिष्ठ थे। इन सवालों के जवाब को ओएमआर शीट में रंगना है।

40 सवालों के जवाब डेढ़ घंटे में देने हैं। छह मई शुक्रवार को नौंवी के केवल दो पेपर होंगे। सात मई से ग्यारहवीं बोर्ड की परीक्षा भी होगी।

यह परीक्षा सात, आठ और नौ मई को होगी, जबकि 10 मई को आठवीं की बोर्ड परीक्षा होगी।

Share This Article