रांची: दिल्ली समेत कई राज्याें में काेराेना संक्रमण के बढ़ते मामले काे देखते हुए आईडीएसपी की ओर से जांच बढ़ाने की कवायद शुरू कर दी गई है।
विभाग की ओर से जिला प्रशासन काे रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और बाॅर्डर एरिया में काेविड जांच अभियान चलाने का प्रस्ताव दिया है।
नाेडल अफसर डाॅ राजकुमार सिंह ने बताया कि उपायुक्त से स्वीकृति मिलने के बाद काेविड जांच बढ़ाई जाएगी। गौरतलब है कि जिले में काेविड जांच काफी कम हाे रही है।
पर्याप्त संसाधनों के बावजूद फिलहाल राेज 100-200 लाेगाें की ही जांच हाे रही है। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और बाॅर्डर पर जांच नहीं हाेने के कारण संक्रमण फैलने की भी आशंका जताई जा रही है।
झारखंड में कोरोना के 23 सक्रिय केस , एक की मौत
झारखंड में कोरोना से धनबाद जिले से एक मरीज की मौत हुई है। राज्य में कोरोना के 23 सक्रिय मामले में सबसे अधिक रांची में 17 केस सक्रिय है। राज्य के 23 जिलों में कोरोना के एक भी मरीज नहीं मिले है।
शुक्रवार सुबह को बताया गया राज्य में कुल कोरोना मरीजों की संख्या अब चार लाख, 35 हजार, 196 हो चुकी है। इस बीच कोरोना का पता लगाने के लिए जांच जारी है।
राज्य में कुल दो करोड़, 17 लाख, 26 हजार 131 सैंपल की जांच की गयी है। इनमें से 23 सक्रिय केस मिले। कोरोना से चार लाख, 29 हजार, 857 मरीज ठीक हुए हैं।
हालांकि राज्य में पांच हजार, 316 मरीजों की मौत कोरोना से हुई है। झारखंड में कोरोना का रिकवरी रेट 98.78 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत है।