झारखंड हाई कोर्ट ने राजस्व विभाग से मांगी जानकारी

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: झारखंड हाई कोर्ट ने बुधवार को नामकुम में जमीन बिचौलियों से बेचने के मामले की सुनवाई की। कोर्ट ने राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग से इस संबंध में जानकारी मांगी है।

कोर्ट ने विभाग से पूछा है कि जमीन अधिग्रहण होने के बाद भी नामकुम के हेथू मौजा में जमीन कैसे बेच दी गयी। कोर्ट ने मामले में नाराजगी जताई है।

उल्लेखनीय है कि इसके पहले मामले में दो हस्तक्षेप याचिका भी दायर की गयी थी। मामले में याचिका आनंद कुमार ने की है, जिसके अधिवक्ता राजीव कुमार है।

याचिका में कहा गया है कि जमीन अधिग्रहण का मामला लंबित रहते हुए भी बिचौलियों ने जमीन बेच दी। रैयत ने मामले में धोखाधड़ी की।

जमीन के दाखिल खारिज की अर्जी देने के बाद याचिकाकर्ता को जानकारी मिली कि सरकार ने जमीन एयरपोर्ट विस्तारीकरण के लिये दे दी है, जिसके बाद मामला हाईकोर्ट पहुंचा।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article