झारखंड राज्य कर्मचारी संघ ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन, जानें क्या है मांग

Central Desk
1 Min Read

रांची: झारखंड राज्य सरकारी कर्मचारी संघ (Jharkhand State Government Employees Union) ने पुरानी पेंशन (old pension) को राज्य में लागू किए जाने के लिए रांची के उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा है।

यह ज्ञापन प्रधानमंत्री और झारखंड के मुख्यमंत्री के नाम रांची उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा है।

संघ के प्रदेश अध्यक्ष धर्मप्रकाश सिंह ने बुधवार को बताया कि सरकारी कर्मचारी राष्ट्रीय परिसंघ और राज्य कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर सरकार से फिर से पुरानी पेंशन योजना को ही लागू करने की मांग रखी गयी है।

मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

उन्होंने बताया कि भारत सरकार की ओर से वर्ष 2004 से नियुक्त पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना ओपीएस को समाप्त कर दिया गया है।

नई पेंशन योजना एनपीएस लागू की गयी है। इस मामले को लेकर राष्ट्रीय राज्य कर्मचारी महासंघ ने यह निर्णय लिया कि देश स्तर पर पुरानी पेंशन योजना को लागू कराने के लिए उपायुक्तों को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जायेगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस अवसर पर केएन सिंह, अरविंद सिंह,संतोष कुमार शशि रंजन कुमार,प्रतिमा देवी एवं प्रदेश के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

Share This Article