रांची: राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता मंगलवार को रांची एयरपोर्ट पर स्व. ओपी चौधरी को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे।
उन्होंने नम आंखों से अपने पुराने कार्यकर्ता और कांग्रेस नेता ओपी चौधरी को अंतिम विदाई दी।
इस दौरान मंत्री बन्ना गुप्ता भावुक होकर रो पड़े। ज़ब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि इस दुख की घड़ी में क्या कहना है तो मंत्री कुछ कह नहीं पाए और रोने लगे।
ओपी चौधरी के निधन से जमशेदपुर में शोक का माहौल है
उल्लेखनीय है कि साकची निवासी ओपी चौधरी बहुत दिनों से लीवर के रोग से ग्रसित थे।
मंत्री बन्ना गुप्ता ने रिम्स में उनके इलाज का इंतजाम कराया था लेकिन बेहतर इलाज के लिए उन्हें हैदराबाद के एआईजी हॉस्पिटल भेजा था ताकि लीवर का ट्रांसप्लांट हो सके लेकिन इलाज के क्रम में सोमवार की रात उनके निधन की सूचना मिली।
मंत्री बन्ना गुप्ता की पहल पर आज मोक्ष वाहन की व्यवस्था की गई, जिससे पार्थिव शरीर को जमशेदपुर स्थित निवास स्थान के लिए भेजा गया। ओपी चौधरी के निधन से जमशेदपुर में शोक का माहौल है।