रूपेश पांडेय हत्याकांड : झारखंड हाई कोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब

Central Desk
1 Min Read

रांची: झारखंड हाई कोर्ट में सोमवार को जस्टिस एसके द्विवेदी की कोर्ट में रूपेश पांडेय हत्याकांड के मामले में सुनवाई हुई।

इस दौरान कोर्ट ने सरकार से कुछ बिंदुओं पर जवाब मांगा। कोर्ट ने कहा कि मामले की जांच क्यों न सीबीआई को दे दी जाए।

इस मामले में सीबीआई और राज्य सरकार को चार सप्ताह में जवाब दाखिल करना है। मामले में रूपेश पांडेय की मां उर्मिला पांडेय की ओर से हाई कोर्ट में क्रिमिनल याचिका दायर की गयी है।

इसमें प्रार्थी पक्ष से अधिवक्ता अजीत कुमार, अनिल कुमार समेत अन्य अधिवक्ता दलील पेश कर रहे हैं। याचिकाकर्ता ने मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है।

Share This Article