रांची: पूर्व मंत्री और विधायक सरयू राय ने आम लोगों से दामोदर बचाओ अभियान में सहयोग करने की अपील की है।
सोमवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण, जैव विविधता और नदियों, जलाशयों के संरक्षण के प्रति आम जनमानस को जागरूक करने के उद्देश्य से युगान्तर भारती, नेचर फाउंडेशन, दामोदर बचाओ आंदोलन, स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट और दामोदर क्षेत्र विकास ट्रस्ट संयुक्त रूप से राज्य के दो प्रमुख नदियों स्वर्णरेखा तथा दामोदर की प्रदूषण यात्रा का आयोजन कर रहा है।
इस यात्रा में प्रबुद्ध नागरिकगण, पर्यावरणविद्, दामोदर बचाओ आंदोलन, स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट के केंद्रीय और स्थानीय समितियों के प्रहरी कार्यकर्ता सहित नेचर फाउंडेशन और दामोदर क्षेत्र विकास ट्रस्ट के पदाधिकारी के साथ चयनित छात्र और प्रतिभागी भाग लेंगे।
उन्होंने कहा कि यह वृहद कार्यक्रम कुल आठ दिनों का होगा, जिसमें स्वर्णरेखा प्रदूषण यात्रा तीन दिनों (22 से 24 मई) तक चलेगी।
आरती एवं संगोष्ठी का आयोजन
22 मई को नगड़ी, धुर्वा, रांची, 23 मई को नामकुम, टाटीसिल्वे, मूरी, चांडिल तथा 24 मई को बहरागोड़ा, मुसाबनी, जमशेदपुर की यात्रा कर स्वर्णरेखा नदी के प्रदूषण की स्थिति का आकलन किया जायेगा।
उसी तरह से दामोदर प्रदूषण यात्रा कार्यक्रम पांच दिनों (पांच से नौ जून) तक चलेगी। पांच जून को पंचेत, मैथन, सुदामाडीह, झरिया, धनबाद, छह जून को बोकारो, चन्द्रपुरा, सात जून को बीटीपीएस, कथारा, तेनुघाट, रामगढ़, आठ जून को पतरातू, भुरकुंडा तथा नौ जून को चंदवा, चुल्हापानी की यात्रा कर दामोदर नद के प्रदूषण की स्थिति का आकलन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि दामोदर प्रदूषण यात्रा का आरंभ विश्व पर्यावरण दिवस के दिन पांच जून को धनबाद में किया जाएगा और इसका समापन नौ जून को गंगा दशहरा के दिन दामोदर नद के उद्गम स्थल, चुल्हापानी, लोहरदगा में होगा।
नौ जून को वृहद स्तर पर देवनद-दामोदर महोत्सव मनाया जाएगा तथा राज्य के लगभग 30 स्थलों पर एक साथ भव्य रूप से दामोदर नदी पूजन, आरती एवं संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।